आजमगढ़ :
थाना प्रभारी ने मंदिर के महंत को दी गाली,वीडियो हो रहा वायरल।।
मंदिर की जमीन पर कब्जे का मामला।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरनागोकुल में थानाध्यक्ष के द्वारा गाली गलौज देने और देख लेने का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसे लेकर भड़के ग्रामीण ने किया जमकर हंगामा किया । मंदिर के महंथ मन्दिर की जमीन और धर्मशाला की जमीन को कब्जा करवाने का आरोप पुलिस पर लगा रहे है । वही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सीओ फूलपुर को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है ।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरनागोकुल पुर निवासी जयनाथ मिश्रा पुत्र चंडीप्रसाद के द्वारा आरोप है कि गांव के कुछ लोगो द्वारा मंदिर की जमीन और धर्मशाला के सामने चैनल, रोटावेटर रखकर कब्जा कर रहे थे । मना करने पर हटाने से इंकार कर दिया तो आश्रम महंथ जयनाथ मिश्रा के द्वारा पुलिस चौकि प्रभारी मार्टिनगंज को लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया था।
दिवाली के दिन दोपहर करीब एक बजे को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी मार्टिनगंज रूपेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचते गए । महंथ जय नाथ मिश्र ने आरोप लगाया है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियत से जे०सी०बी० बुलवाये तो गांव की महिलाएं जे०सी०बी ०के सामने रोकने के लिए खड़ी हो गयी । थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने तड़कते भडकते हुए लोगों को खरी खोटी और गाली देना शुरू कर दिया तो
ग्रामीणों ने मौके इकट्ठा होकर मंदिर पर एक जुट होना शुरू हो गए तो थानाध्यक्ष किसी तरह से पुलिस बल को वापस लेकर गये । जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल
पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है उनका कहना है कि मौके राजस्व विभाग की टीम नहीं थी । मंदिर महंथ ने बताया बलदेव सिंह के 1907मे मंदिर के नाम पर लगभग 22 बीघा जमीन का दान दिया था ।
वहां पर लोगों का कहना लगभग 150 वर्ष प्राचीन दुर्गा मंदिर स्थापित है ।
मंदिर के धर्मशाला पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने की कोशिश हो रही हैं ।
जिसकी शिकायत मंदिर महन्त जयनाथ के द्वारा उच्च अधिकारियों को की गई है ।
मंदिर के पुजारी जयनाथ मिश्र कहना है कि निष्पक्ष जांच हो जो भी कर्मचारी और अधिकारी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ त्वारित कार्रवाई किया जाए । वही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इरनागोकुल पुर के मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौपी गयी है । रास्ते के झगड़े को सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज गए थे ,आवेश में आकर गाली गलौज कर दी ,उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है । उचित जबाब आने पर मामले पर कार्यवाई की जाएगी ।