गुरुवार, 21 नवंबर 2024

आजमगढ़ : रेलवे के गड्ढे ने ले ली किशोर की जान,घर मे मचा कोहराम।।||Azamgarh: A pothole on the railway track took the life of a teenager, causing chaos at home.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
रेलवे के गड्ढे ने ले ली किशोर की जान,घर मे मचा कोहराम।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :  आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी शाहपुर निवासी प्रतीक 10 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार की रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
विस्तार:
फूलपुर कोतवाली के अम्बारी शाहपुर गांव निवासी बालक प्रतीक 10 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार  रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बुधवार को  सिंघाड़ा की लालच में निकालने के लिए चला गया । जिससे वह गहरे पानी मे चला गया ।  और प्रतीक की डूबने से मौत हो गयी । परिजनों में कोहराम मच गया । गुरुवार को सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के चाचा मनोज कुमार का कहना है इसी वर्ष रेलवे विस्तारीकरण के दौरान रेलवे विभाग के द्वारा  रेलवे के किनारे गहरा गड्ढा खोद दिया गया था । जिसका गहरा गड्ढा खोदे जाने का गांव वालों ने विरोध किया था । गांव के किसी व्यक्ति ने गड्ढे में सिंघाड़ा डाल दिया था । इसी सिंघाड़ा की लालच में प्रतीक सिंघड़ा निकालने चला गया ,और प्रतीक को मौत हो गयी । अगर रेलवे विभाग द्वारा रेलवे के किनारे गड्ढा न खोदा गया होता तो इस ढंग की अनहोनी न होती । 
 मृतक के प्रतीक दो भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था । मृतक के पिता सुरेश कुमार बिदेश रहकर  मजदूरी करते है । मृतक की माता ललिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।