आजमगढ़ :
गोकशी करने वाला इनामिया तस्कर गिरफ्तार।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कोतवाली पुलिस ने गोकशी करने वाले 15 हजार रुपये के इनामिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
विस्तार :
बताते चले कि विगत 4 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा एक बोरी में 28 किलो गोमांस व एक अदद चापड़, एक झोले में एक अदद लोहे की तराजू, एक-एक किलो का दो अदद वाट, एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया था। जिसके आधार पर कोतवाली में 6 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पूर्व में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। ओसामा कुऱैशी पुत्र आफताब उर्फ पप्पू एवं फरद्दीन कुरैशी पुत्र शब्बू उर्फ जान मोहम्मद साकि0 बखरा थाना सरायमीर लगातार फरार चल रहे थे। फरार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा 15 हजार के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद फरदीन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ शब्बू निवासी ग्राम बखरा, थाना सरायमीर को डेमरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बचे एक अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।