आजमगढ़ :
ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की हुई मौत,घर में मचा कोहराम।।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के पवई थाना के नरवारी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर कर अर्ध विछिप्त की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुँची पवई थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पवई थाना के धुंधुरी गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह 56 वर्ष पुत्र राम चरित्र सिंह निवासी सोमवार को सुबह बिना घर पर बताए निकल गए थे । सोमवार को 12 बजे नरवारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन से ओमप्रकाश सिंह कट गए । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुँच गए। ओमप्रकाश सिंह अर्ध विछिप्त रहते थे ।
मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पास 4 बच्चे है । पवई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।