बुधवार, 27 नवंबर 2024

आजमगढ़ :भाजपा सरकार हर मामले में फेल,विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : सुनील यादव।||Azamgarh:BJP government failed in every matter, electricity system completely collapsed: Sunil Yadav.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
भाजपा सरकार हर मामले में फेल,विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : सुनील यादव।। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ आम आदमी पार्टी के उ०प्र० प्रान्त के मीडिया प्रभारी इं० सुनील कुमार यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। विद्युत व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, इतना ही नहीं लगाये गये बिजली उपकरणों के पुराने होने के चलते लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्याएं आम बात हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई ब्लाकों का सर्वे कराया गया जिसमें करीब 1200 लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला जिनकी पूरी बिल जमा करने के बाद कुछ ही दिनों में भारी भरकम बिल का मैसेज आता है जब वह इसके बावत विभाग में संपर्क करने जाते हैं तो पता चलता है बिल मैसेज आई बिल का कई गुना है। ऐसी शिकायतें आये दिन होती रहती हैं। सरकार जहां व्यवस्था सुधारने के नाम पर इलेक्ट्रानिक, प्रीपेड मीटर लगा रही है वहीं इन सब संसाधनों के आने के बाद समस्याएं घटने के बजाय बढ़ना शुरू हो गयी हैं। इं० सुनील कुमार यादव ने बताया कि कहीं-कहीं तो यह भी मामला सामने आया है कि मीटर लगाया पर बिजली का कनेक्शन जोड़ा नहीं लगाया और बिल आ गयी।
हाल ही में बीते चुनाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अधिकारी, कर्मचारी से लेकर पूरा चुनाव तंत्र भारतीय जनता पार्टी की मुट्ठियों में रहकर काम करता है नतीजा चुनाव परिणाम में नजर आता है। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं तो अबकी बार ऐसा भी हुआ है जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया वहां भी इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को भारी वोट मिले हैं। उप्र में होने वाले उपचुनाव में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें यह साफ दिखाई दिया कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाथ में पिस्तौल लहराते हुए वोटरों को वोट देने से रोका गया, सीएम योगी और चुनाव आयोग द्वारा उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई। अब यहां सवाल यह उठता है कि जब वोट देने से रोका गया तो कार्रवाई के साथ चुनाव क्यों नहीं निरस्त किया गया। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सत्ताधारी राज्यों में भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकण्डा अपनाया और चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी सहित सुरक्षा कर्मियों ने उसका साथ दिया। 
संभल में हुए दंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ संभल को ही क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है, प्रदेश में तमाम दंगे हुए हैं, जो यह साबित कर रहे हैं कि योगी सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि बिजली सहित तमाम मुद्दों को लेकर वह निवर्तमान सांसद दिनेश लाल निरहुआ से मुलाकात किये थे लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इस समय वर्तमान में इण्डिया गठबन्धन के सांसद धर्मेन्द्र यादव से भी उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा बैठक के माध्यम से समस्याओं के बावत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। इं० सुनील कुमार यादव ने कहा कि उनके द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाई जायेगी। आजमगढ़ में कंपनियों से लेकर बाहरी निवेश पर पूरा फोकश किया जायेगा जिससे की जनपद का विकास हो सके।