गुरुवार, 28 नवंबर 2024

आजमगढ़ : भठ्ठा मजदूर की झाडियों मे मिला शव गलाघोंट कर हत्या की आशंका।||Azamgarh: Body of kiln worker found in bushes, suspected to be murder by strangulation.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
भठ्ठा मजदूर की झाडियों मे मिला शव गलाघोंट कर हत्या की आशंका।।
पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ ।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा गांव में गुरुवार सुबह गॉव के बाहर झाडियों मे मजदूर का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई।देखते देखते थोड़ी ही देर में काफी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। गमछे से गला कस कर हत्या की जाने की आशंका जताई जा रही है ।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरणपाल सिंह,थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह सहित डॉग दल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर हत्या के सबूत इकट्ठा करने में जुट गई। उसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए ईट भट्टे से चार मजदूरों को हिरासत में लिया हैऔर पूछताछ कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी अनुसार मृतक मजदूर जय श्री साहू झारखंड प्रदेश के गुमला थाना क्षेत्र के कुंजारा मारटोली गांव का रहने वाला था।उसका चचेरा भाई विकास साहू कंदरा गांव स्थित फूलपुर पवई विधायक एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव के ईट भट्टे पर चार माह पहले से काम करता है और घर गया हुआ था। बुधवार को दोपहर में वह मृतक को ईट भट्टे पर काम करने के लिए घर से अपने साथ लेकर आया था। 
 बुधवार शाम को ये दोनों अपने कुछ साथियों के साथ माहुल बाजार गए और देशी शराब के ठेके से शराब लेकर आए और रात 10 बजे खा पीकर ईट भट्टे पर सो गए।चचेरे भाई विकास के अनुसार रात करीब दो बजे जय श्री साहू ईट भट्टे से अकेला निकला था और उसकी हत्या हो गई।
शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लाल रंग के गमछे से  उसका गला कस कर उसे मारा गया है।
 पहली बार वह इस ईट भट्टे पर काम करने के लिए आया था और उसकी मौत हो गई। जो पहेली बनी हुई है । 
 मृतक की पत्नी दिल्ली में रह कर घरों में साफ सफाई का काम करती है उसके एक पुत्र और एक पुत्री है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि घटना के राजफाश के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा श्वान दल और फोरेंसिक टीम और सर्विलांस की मदद ली जा रही पूछताछ के लिए चार लोगों को ईट भट्टे से हिरासत में लिया गया है।जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के हिसाब से विधिक कार्यवाही की जाएगी।