आजमगढ़ :
दबंगों के आतंक से बिन ब्याहे दूल्हा हुआ फरार,पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी।।
बारत में चलें ईंट-पत्थर,चालक की सूझबूझ से दूल्हे की बची जान।।
दो टूक : आजमगढ़ के बरदह थाना के शादीपुर गांव में माहौल उस समय बिगड़ गया ,जब उपद्रवियों ने बारात मे दूल्हे के गाड़ी पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया ,भयभीत होकर दूल्हा फरार हो गया ।
मामले की सूचना मिलते ही माैके पर बरदह थाना की पुलिस भी पहुंच गई। चालक को फोन कर दूल्हे को कन्या पक्ष के घर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बातचीत कराने के बाद अपनी माैजूदगी में विवाह संपन्न कराया।
विस्तार:
बरदह थाना अंतर्गत ग्राम शादीपुर निवासी कैलाश गुप्ता की पुत्री प्रियंका की शादी चौबीस नवम्बर को बारात रानी की सराय के शिवपूजन पुत्र धर्म प्रकाश गुप्ता से तय हुई थी । बारात ग्राम शादीपुर लगभग आठ बजे पहुंच गई थी , कुछ उपद्रियों ने दूल्हा के गाड़ी पर धावा बोल दिया ,जिससे दूल्हे के गाड़ी का कांच टूट गया दूल्हा इतना भयभीत हो गया कि बिना व्याह कराए अपने ससुराल से अपने घर को फरार हो गया । दुल्हन के भाई को उपद्रियों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया । घरातियों ने पीड़ित परिवार का कहना है कि उपद्रियों ने जाते-जाते धमकी देकर गए कि पूरे घर वालों को खत्म कर देंगे । घरातियों ने इसकी जानकारी 112 नंबर को दिए । मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि आप लोग विवाह के रस्म को पूरा कीजिए । हम लोग आपके साथ हैं । मौके पर पुलिस की मौजूदगी में विवाह का रस्म आधा अधूरा पूरा कराया गया । पीड़ित परिवार का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज से हम लोग शादी नहीं कर पाए । दूल्हा इतना भयभीत था कहा कि वह लोग हमें देखेंगे तो जान से मार डालेंगे । कोहबर में केवल सिंदूर दान कर लड़की की विदाई कर दी गयी । दूल्हन पक्ष के लोग जो लड़की को शादी में सामान दिया जाता है दूल्हा पक्ष उसको छोड़कर लगभग भोर में तीन बजे चले गए l उपद्रवियों की धमकी को लेकर वर और बधू पक्ष भयभीत है । आइए सुनते है शहर एस पी ने क्या कुछ कहा ।