मंगलवार, 5 नवंबर 2024

आजमगढ़ :स्कूली बच्चों को मिशन शक्ति ,साइबर क्राइम और यातायात नियमो के बारे में किया गया जागरूक।||Azamgarh:School children were made aware about Mission Shakti, cyber crime and traffic rules.

शेयर करें:
आजमगढ़ :
स्कूली बच्चों को मिशन शक्ति ,साइबर क्राइम और यातायात नियमो के बारे में किया गया जागरूक।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के एलपीजे आदर्श इंटर कालेज ,कैफी आजमी पायनियर स्कूल एवं हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में  यातायात नियम ,साइबर  क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया । 
  प्रभारी निरीक्षक फूलपुर  शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल , महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी  ने यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया ।  विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया ।  साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है । छोड़ने के लिए पैसों की माग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव सपना तिवारी ,बीरेंद्र यादव ,राहुल पाल,सुधीर विश्वकर्मा , मो तारिक आजम ,अंशुमान ,प्रतीक जायसवाल ,कामेश्वर पाण्डेय आदि लोग रहे ।