आजमगढ़ :
दिव्यांग बच्चो के एक दिवसीय भ्रमण के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ फूलपुर तहसील के विकास खण्ड पवई ,अहरौला एवं फूलपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण (एक्स्पोज़र विजिट) हेतु रवाना किया गया । कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी से खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय पवई सन्तोष कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आजमगढ़ सन्तोष कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया । जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आजमगढ़ सन्तोष कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण (एक्स्पोज़र विजिट) का कार्यक्रम रानी की सराय के अवंतिका पूरी के लिए रखा गया है ।
इस अवसर पर राजेश यादव ,पतिराम यादव , सुभाष चन्द्र ,शशांक पाठक ,प्रमोद कुमार आदि लोग रहे ।