रविवार, 24 नवंबर 2024

आजमगढ़ :विकाश मिश्रा का आई ई एस पद पर हुआ चयन लोगो मे हर्ष।||Azamgarh:Vikash Mishra selected for IES post, people are happy.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
विकाश मिश्रा का आई ई एस पद पर हुआ चयन लोगो मे हर्ष।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करायी गयी परीक्षा में  फूलपुर के धन्नीपुर बिसराई निवासी विकाश मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा का आई ई एस पद पर चयन हुआ हुआ है चयन होने परिजनों लोगों में हर्ष व्याप्त है।
विकाश मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा फूलपुर के ग्राम धन्नीपुर बिसराई गांव के निवासी है । विकास मिश्रा का चयन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस पद के लिए  चयन हुआ है । संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा करायी गयी परीक्षा में  पूरे भारत  मे 15 वीं रैंक पर है।
 विकाश मिश्रा ने हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा प्रयागराज ,बी टेक गाजियाबाद और एम टेक प्रयागराज से डिप्लोमा हासिल  किया था । पिता जयप्रकाश मिश्रा अधिवक्ता है ,माता श्यामला मिश्रा गृहणी है।
 ओमप्रकाश मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा ,विवेक ,विशाल आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है ।