शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

गोण्डा- मेहनौन पावर हाउस अंतर्गत विजली चोरी के मामले मे एक व्यक्ति पर केस दर्ज

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- विभागीय आलाधिकारियों के निर्देश पर चलाये गए जांच अभियान के तहत क्षेत्र से एक व्यक्ति को विजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उक्त के खिलाफ विद्युत विभाग के स्थानीय जेई ने मुकदमा दर्ज कराया है। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन पावर हाउस के जेई अनुराग मौर्य ने बताया की इलाके मे विजली चोरी की सूचना मिलने पर टीजीटू रमेश कुमार यादव व सहयोगी कर्मचारी राजेश कुमार ओझा के साथ जांच की गई। मौके पर एक लोग बगैर किसी बैध कनेक्शन के विजली चोरी करते हुए पाए गए। उक्त के खिलाफ बड़गांव स्थित विभागीय थाने मे धारा 135 के तहत विदूत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जेई ने बताया की इस मामले मे राजेश मौर्या पुत्र चिंताराम मौर्या मेहनौन (बदननगर) के खिलाफ विजली चोरी का केस दर्ज हुआ है। बताया की उपरोक्त व्यक्ति के परिसर पर कोई भी बैध विद्दूत संयोजन सम्बन्धी प्रपत्र नहीं पाया गया और परिसर मे मीटर भी स्थापित नहीं मिला, जबकि परिसर कामर्षीयल है। जेई ने कहा की क्षेत्र मे आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।