गोण्डा- रेलवे स्टेशन इटियाथोक के फाटक के पास चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर गुरुवार सुबह एक युवक ने जान दे दी। घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित आरपीएफ रेलवे को दी गई। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास एक पर्स और 23 हजार 422 रूपये नकदी भी मिलने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक रेलवे फाटक के आसपास घूम रहा था जैसे ही ट्रेन आई युवक दौड़कर गया और उसके सामने कूद गया। फाटक पर मौजूद लोग वहाँ पहुंचे तो देखा की युवक खून से लतपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि युवक आसपास का ही रहने वाला होगा। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने में लगी है।