दो टूक,
गोण्डा- महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि स्काउट का उद्देश्य युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना है। जिससे वह जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में अपना योगदान दे सके। उक्त कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के सहायक कमिश्नर तरबगंज चंद्रशेखर तथा स्काउट मास्टर आरपी सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक स्काउट कमिश्नर तरबगंज चंद्रशेखर ने स्काउट एवं गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्म अनुशासन, समाजसेवा और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करना है। इस दौरान विद्यालय के स्काउट छात्रों द्वारा स्काउट की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई तथा स्काउट ईस प्रार्थना किया गया। इस दौरान स्काउट और गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं रानी विश्वकर्मा, स्तुति शर्मा, दिव्या दुबे, सूबी बानो, दूधनाथ दुबे, हर्षवर्धन सिंह, मोहित कुमार, शिवम भारती शिवनारायण मिश्रा आदि को प्रमाण पत्र तथा मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, मो0 यूनुस, कुँवर भगवती सिंह के साथ विद्यालय समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।