बुधवार, 6 नवंबर 2024

गोण्डा- संत सहजवन इंटर कॉलेज बाबागंज मे ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के बाबागंज मे स्थित संत सहजवन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को परिषदीय विद्द्यालयो का ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्थानीय बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर मालयार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात कराई। अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा की पढ़ाई लिखाई के साथ खेल भी हमारे जीवन मे ख़ास महत्व रखता है। विद्यालयों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।

यहाँ प्रा. स्तर 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे बेनीपुर के  गुड्डन प्रथम, रमवापुर नायक के जाबरीन द्वितीय, प्राथमिक विद्द्यालय सरकारी ग्रंट के मालती तृतीय और बालक वर्ग मे फरेंदी के रोहित प्रथम, गनवरिया के रिहान द्वितीय, दुल्हमपुर के ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे बरईपारा की लक्ष्मी प्रथम, सेखुई की अमीना खातून द्वितीय, लोहसीसा की रजनी तृतीय जबकि बालक वर्ग मे सेखुई के अभय प्रथम, मेहनौन के चमन द्वितीय, बस्ती के आशिफ तृतीय रहे।

प्राथमिक स्तर के लंबी कूद बालक वर्ग मे फरेंदी के रोहित प्रथम, रमवापुर नायक के अमन द्वितीय, बेनीपुर के नारायण कुमार तृतीय और बालिका वर्ग मे रमवापुर नायक की जाबरीन प्रथम, सरकारी ग्रंट की आरती द्वितीय, कोनिया बनकट की आफरीन तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तर के लंबी कूद बालक वर्ग मे बिहुरी के नरेंद्र प्रथम, लोहसीसा के महेश द्वितीय, सेखुई के अभय तृतीय तथा बालिका वर्ग मे बरईपारा की कोमल प्रथम, सिंहवापुर की मोनिका द्वितीय, बिहुरी की पल्लवी तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर गोला फेंक बालक वर्ग मे फरेंदी के दीपक प्रथम बरईपारा के संदीप द्वितीय, सेखुई के शिवम तृतीय, बालिका वर्ग मे सेखुई की आमीना प्रथम, बरईपारा की रोली द्वितीय, लोहसीसा की नेहा तृतीय रही।

उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी मे न्याय पंचायत सोमरही विजेता और दिखलौल उपविजेता तथा प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी मे  न्याय पंचायत सोमरही विजेता और अयाह उपविजेता व बालिका वर्ग मे न्याय पंचायत सोमरही विजेता और अयाह उपविजेता रहे। उच्च प्राथमिक स्तर चक्का फेंक बालक वर्ग मे सेखुई के शिवम प्रथम, लोहसीसा के अमित द्वितीय, फरेंदी के सूरज तृतीय तथा बालिका वर्ग मे सेखुई की आमिना प्रथम बरईपारा की रोली द्वितीय, सिंहवापुर की मोनिका तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभय तृतीय, उच्च प्रा. स्तर के 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे सेखुई की अमीना प्रथम, घीहापुरवा की सविका द्वितीय, लोहसीसा की मोहिनी तृतीय तथा बालक वर्ग मे नरेंद्र प्रथम, राजकुमार द्वितीय और जगदीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुभाष शुक्ला ने किया। मौके पर तमाम शिक्षक, एआरपी, संकुल शिक्षक, खेल अनुदेशक, ब्लाक व्यायाम शिक्षक, संघो के पदाधिकारी मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।