शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

गोण्डा- एसपी ने पुलिस लाइन सभागार मे जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन सभागार मे जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने इस दौरान अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारियों को वांछित, वारंटी व इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर की कार्यवाही तथा कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए। बताया गया की वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 101 अभियुक्तों के विरुद्ध 28 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 72 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गैंगस्टर एक्ट के 4 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 83,02,729/- रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है, 180 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 14 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण’ की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके। इस अवसर पर जनपद के एएसपी पूर्वी एमके रावत, एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त सीओ, निरीक्षक प्रज्ञान, पीआरओ एसपी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।