मंगलवार, 5 नवंबर 2024

गोण्डा- बिना कनेक्शन के स्कूल बना विजली विभाग का बकायेदार, कई साल से आ रहा बिल

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- विजली विभाग मे अजब गजब के मामले अक्सर आते रहते हैँ। कहीं बिल के कई गुना अधिक आने तो कहीं कनेक्शन कटवाने के बाद भी बिल आने तो कही बगैर कनेक्शन के बिल आने के प्रकरण प्रायः देखने को मिलते हैँ। ऐसा ही एक मामला इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र के उजारपुरवा प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला है। विद्युत विभाग ने स्कूल को बिजली का कनेक्शन तो दिया नहीं, लेकिन लगातार दो साल से यहाँ बिल भेजा जा रहा है। जब पहली बार स्कूल प्रबंधन को बिल मिला तो वे भी हैरान हो गए कि बगैर कनेक्शन के बिल कैसे आ गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने या करने को तैयार नहीं है। इस स्कूल में बिजली का कनेक्शन तो दूर की बात है, विद्युत लाइन तक नहीं है, लेकिन बिल बराबर आ रहा है।

विद्यालय का प्रबंधन लगातार दो साल से बिजली बिल पाकर हैरान व परेशान है। यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव ने बताया की स्कूल में बिजली कनेक्शन के लिए वर्षो पूर्व विभाग में आवेदन किया गया था। विद्युत विभाग ने परिषदीय स्कूल पर आवेदन के महीनों बीतने के बाद भी कनेक्शन देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन महकमे के रजिस्टर में गांव उजारपुरवा के इस स्कूल में लाइन चालू कर दी गई। बिजली विभाग द्वारा जारी की गई सूची क्रम 336 पर अंकित है, जिसका कनेक्शन संख्या 710660 और खाता संख्या 732200725711 है। इसी के आधार पर जब गांव के बिना कनेक्शन वाले स्कूल पर बिजली का बिल पहुंचा तो स्टाफ के सभी लोग हैरान हो गए।

श्री यादव ने बताया कि स्कूल में बल्ब भी नहीं जले और 22404/ रुपये का बिल आ गया। इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग को सूचित किया है। शिक्षा विभाग की ओर से बिजली विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। विजली विभाग के एसडीओ पीयूष सिंह ने कहा कि मामले की जांचकर निराकरण किया जाएगा।