गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र मे विभिन्न मार्गों पर इन दिनों गन्ना भरे ओवरलोड व ओवरहाइट वाहन यमदूत बनकर बेखौफ दौड़ रहे हैं। नियमों को ठेंगा दिखाते हुए फर्राटा भर रहे इन गन्ना लदे वाहनो की क्षेत्र मे न कहीं चेकिंग हो रही है और न कहीं रोकटोक हो रही है।इनसे एक तरफ जहां सड़को पर हादसों का खतरा बराबर बना रहता है, वही मार्ग पर जाम भी लग रहा है। इन दिनों इटियाथोक क्षेत्र के अनेको क्रय केंद्रों से मिलों तक गन्ना पहुंचाने के लिए तमाम वाहन सड़को पर दौड़ रहे हैं। यह नजारा गोण्डा- बलरामपुर हाईवे, इटियाथोक- बाबागंज मार्ग, इटियाथोक- खरगुपुर मार्ग, पारासराय- धानेपुर मार्ग पर कहीं भी देखा जा सकता है। इन वाहनो की वजह से अक्सर सड़को पर लम्बा जाम लग जाता है जिसमे स्कूल के बच्चो के बस या अन्य वाहन समेत एम्बुलेंस आदि अनेक वाहन भी देर तक फंसे रहते है। पुलिस के नाक के नीचे यहाँ क्षेत्र मे सभी मार्गो पर इन दिनों गन्ना भरे ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों का संचालन हो रहा है जो जाम व हादसे का कारण बन रहे हैं जिनपर स्थानीय पुलिस रोक लगाने मे विफल दिख रही है।