गुरुवार, 14 नवंबर 2024

इटावा :बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और अध्यापकों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति।||Etawah:On the occasion of Children's Day, children and teachers presented colourful programmes.||

शेयर करें:
इटावा :
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और अध्यापकों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति।।
दो टूक : इटावा जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र चौधरी सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में बाल दिवस अर्थात देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
विस्तार:
चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एमडी अनुज मोंटी यादव,डायरेक्टर संदीप पांडे,पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रांसिस के ए ने सर्वप्रथम सरस्वती मां व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों की तालियो की गड़ गड़ाहट के साथ किया। तदोपरांत पंडित नेहरू की प्रतिमा के समक्ष एक बड़ा सा केक नन्हे मुन्ने बच्चों ने काटा।स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रांसिस के ए ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे ही भविष्य में देश की प्रगति का आधार है। नेहरू जी हमेशा बच्चों को देश के उज्जवल भविष्य की नींव मानते थे और उनका यह आदर्श आज भी हम सभी के दिलों में जीवित है। इसलिए हमारी संस्था नन्हे मुन्ने बच्चों की अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार के लिए संकल्पित है।एम डी अनुज मोंटी यादव ने नन्हे मुन्ने बच्चों को खेल पद्धति से शिक्षा देने की बात कही।नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा अध्यापकों ने भी एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को स्वयं एम डी अनुज मोंटी यादव ने उपहार दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विष्णु दयाल प्रजापति,अशांक यादव,गौरव भदोरिया,मनीष चौधरी आदि स्टाफ मौजूद रहा।