शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर : महिला की मौत के मामले में अवैध अस्पताल सील,FIR दर्ज।||Ambedkar Nagar: Illegal hospital sealed, FIR registered in case of woman's death.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
महिला की मौत के मामले में अवैध अस्पताल सील,FIR दर्ज।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर मदैनिया में संचालित निजी अस्पताल मे बीते बुधवार को इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया। महिला के परिजनों का आरोप था कि अस्पताल के संचालक द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के कारण मौत हुई है। पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर रखा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर
थाना क्षेत्र के मदैनिया निवासिनी उर्मिला पत्नी कैलाश निषाद की बुधवार उस समय मौत हो गई थी, जब उसे इलाज के लिए गुरुदेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि अस्पताल का संचालन करने वाले निजी चिकित्सक दुर्गविजय प्रजापति निवासी ग्राम इटौरा ढो़लीपुर ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया। इसी के बाद उर्मिला की हालत बिगड़ने लगी और उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।मामले में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक डॉ. उदयचंद तथा थाने के एसआई अजय कुमार सिंह व सिपाही प्रफुल्ल कुमार सिंह निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसे सील कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी चिकित्सक और उसकी सहायक कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।