रविवार, 3 नवंबर 2024

गोण्डा: मॉ लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक हुआ विसर्जन।।||Gonda: The idols of Maa Lakshmi were immersed as per rituals.||

शेयर करें:
गोण्डा: 
मॉ लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक हुआ विसर्जन।।
दो टूक : गोंडा जनपद के आर्य नगर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्थापित की गई मां लक्ष्मी  के मूर्तियों का विसर्जन रविवार को शंकर शिवाला पर पहुंचकर विसर्जित किया जा रहा है ।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा चौबे पुरैनिया एवं कौड़ियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा आर्य नगर, पटना जोत, मल्लापुर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव से मां लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के लिए ब्लॉक मुख्यालय के बगल में शंकर शिवाला पोखर में विसर्जित की जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत पुरैनिया के निवासी हरी लाल के द्वारा पैदल चलकर गणेश लक्ष्मी मूर्ति को लेकर शंकर शिवाला पर पहुंचे जहां पर लगे मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के द्वारा देखकर उत्साहित हुए हरिलाल ने बताया कि विगत दो वर्षों से मेरी पुत्री अनन्या के द्वारा स्वयं गणेश लक्ष्मी मूर्ति का अनावरण कर पूजा अर्चना किया जाता है जिनका विसर्जन के लिए गांव से पैदल चलकर मां लक्ष्मी गणेश को ढैरी में रखते हुए  शंकर शिवाला पहुंचकर विसर्जित किया जाएगा है मूर्ति विसर्जन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक रामानुज, अक्षय पांडेय एवं आर्य नगर चौकी प्रभारी राजेश दुबे सहित पुलिस बल मौजूद रहे।