गुरुवार, 28 नवंबर 2024

गोण्डा : कान्हा गौ शाला के लिए चिन्हित भूमि पर हो रहा कब्जा।||Gonda : The land marked for Kanha Gaushala is being occupied.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
कान्हा गौ शाला के लिए चिन्हित भूमि पर हो रहा कब्जा।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर नगर पंचायत में कान्हा गौ शाला का निर्माण कराये जाने के लिए भूमि के सम्बन्ध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नही लिया जा सका है । राजस्व टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र भीमराव अम्बेडकर नगर में भूमि चिन्हित की थी लेकिन जमीन पर्याप्त न होने के कारण अब तक आधार शिला नही रखी जा सकी अबलत्ता चिन्हित भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की जाने लगी है। इस भूमि को लेकर पहले भी विवाद खड़ा हुआ था। एक बाहरी व्यक्ति द्वारा पट्टा होने का दावा करके रोड़ा डाला गया उसके बाद उसी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत ने एक और विवाद को जन्म दिया है। अम्बेडकर नगर वार्ड से महिला सभासद के पति बजरंगी ने बताया है चिन्हित भूमि के बगल अपनी जमीन होने का दावा करके गौ शाला की भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। बजरँगी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सहित नगर पंचायत प्रशासन से की है।