शनिवार, 9 नवंबर 2024

गोण्डा : सहकारी समितियों के गोदाम पर न खाद न बीज लटकता है ताला।||Gonda : Neither fertilizers nor seeds are locked on the warehouses of cooperative societies.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
सहकारी समितियों के गोदाम पर न खाद न बीज लटकता है ताला।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना क्षेत्र क्षमे
धान की फसल कटने के बाद विक्रय करने के लिए सरकारी गोदामों पर खरीद की ब्यवस्था पूरी तरह ढीली देखने को मिल रही है।  धान की फसल कटने के बाद किसान के खेत अगली फसल के लिए तैयार हैं लेकिन साधन सहकारी समितियों के पास न तो खाद है और न बीज उपलब्ध है। शनिवार को मुजेहना विकास खण्ड के परिसर में साधन सहकारी समिति धानेपुर का बीज भण्डार तो खुला रहा लेकिन माधवगंज, रेतवागाड़ा का गोदाम बन्द पाया गया। सूचना पट पर लिखे अधूरे नम्बर पर सहायक सचिव से सम्पर्क नही हो पाया वहीं माधवगंज के सहायक सचिव अखिलेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की गोदाम पर खाद बीज नही आया है। सचिव दिवाकर वर्मा ने बताया  है की शीघ्र ही खाद्य बीज की उपलब्ध होने की संभावना है।
बताते चलें की विकास खण्ड के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर, दुल्हापुर, मतवरिया, करमडीह, रैगांव, बनकसिया, कोल्हुआ में भी यही हाल है। जहां न तो धान खरीदने की ब्यवस्था है और न ही खाद बीज समय से उपलब्ध हो पा रहा है।