गोण्डा :
नकली टाटा नमक की पैकेजिंग करने वालों का भांडाफोड़।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर क्षेत्र में
प्रसिद्द टाटा कम्पनी के नाम पर नकली टाटा नमक की पैकेजिंग करके बेचे जाने के मामले में धानेपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विस्तार :
थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया है की नकली नमक के खाली पाउच व पैकेजिंग की गयी नकली टाटा नमक को बरामद किया गया है। जिसमे 17 बोरी नकली टाटा नमक के 934 पीस सील मुहर व एक बोरी में कुल पांच सौ किलो ग्राम नकली लूज नमक व एक बोरी में नकली टाटा नमक का रैपर सील मुहर मय नमूना व ओरिजनल टाटा नमक का पैकेट नमूना सील मुहर के साथ बरामद किया गया है।
टाटा नमक के चंडीगढ़ निवासी मार्केटिंग एरिया मैनेजर अमित कुमार झा की शिकायत पर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की गयी है। इस मामले में धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम के तहत चन्द्रिका प्रसाद यादव पुत्र स्व. प्रह्लाद यादव निवासी गोरथनिया, पवन कसौंधन पुत्र परमात्मा प्रसाद निवास स्थान व दूकान अमर किराना स्टोर मुजेहना व बलराम वर्मा पुत्र अज्ञात निवास स्थान व दूकान वर्मा किराना स्टोर मुजेहना थाना धानेपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गयी है।