शनिवार, 2 नवंबर 2024

लखनऊ : आर्मी अफसर की मोबाइल चोरी कर आंनलाइन पार किया लाखों रुपए।||Lucknow : Army officer's mobile phone stolen and lakhs of rupees stolen online.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आर्मी अफसर की मोबाइल चोरी कर आंनलाइन पार किया लाखों रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के सब्जी व फल मण्डी मे समान खरीदते हुए मोबाइल चोर ने आर्मी अफसर की आईफोन चोरी कर उनके खाते से लाखों रुपए का आंनलाइन खरीदारी कर लिया।जानकारी होने पर सैन्य अधिकारी ने साइबर सेल समेत थाना पीजीआई मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करायी।।
विस्तार
मिरी जानकारी के अनुसार कर्नल संतोष कुमार मिश्रा थाना पीजीआई क्षेत्र अभिलाषा एलडेको 2 रायबरेली रोड लखनऊ में परिवार के साथ रहते है। और वर्तमान में मध्य कामन मे तैनात है।
इन्होंने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 
बीते दिनांक 27 अक्टूबर लगभग शाम को साढ़े पाँच बजे (बाबा भीमराव अंबेडकर विश्ववि‌द्यालय एवं साउथ सिटी के बीच में लगी हुई सब्जी और फल खरीदने अपने वैयक्तिक सहायक के साथ गया हुआ था। खरीदारी कर ऑनलाइन UPI से पैसे का भुगतान किया । इसके बाद फल खरीदा और भुगतान करने लिए अपने जेब में अपना मोबाइल निकालने के लिए जेब मे हाथ डाला तो सन्न रह गया क्योंकि (ठीक बजकर मिनट पर) मेरा मोबाइल (iPhone 13 Pro Max IMEI No. 355325326875673) चोरी हो चुका था। साथ ही उपस्थित मेरे सहायक ने अपने फोन से कई बार कल कर के कहीं गिरा हुआ सोच कर आस पास की बहुत खोजाई की। हम ने आस पास की दुकानों से भी पूछताछ की मगर फोन का कोई भी सुराग नहीं मिला। 
सैन्य अधिकारी ने घर पहुचकर अपनी स्मार्ट घड़ी पर जो लोकेशन दिखाई वो थी पंडित दीन दयाल उपध्याय नगर निकट अर्जुनगंज शहीदपथ और सुल्तानपुर रोड के निकट (Ciwar दाबे के ठीक सामने की आथी) और तुरंत वहीं से फोन कुछ मिनटों में ऑफ कर दिया गया। उसके बाद से आज तक मेरा फोन ऑन नहीं किया गया है। उसी रात इस फोन से सिम निकालकर (मेरे ICICI और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और HDFC Bank डेबिट कार्ड से) लगभग साढे तीन लाख से भी अधिक तक की विभिन्न आंनलाइन कम्पनियों से अनाधिकृत सामान की खरीद कर लिया।
पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही रही है।