लखनऊ :
दबंगों ने सपाई कर्मी पर किया हमला, लहूलुहान कर भागे आरोपी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के पॉवर हाउस चौराहे पर स्थित होटल के कर्मचारी पर सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लोहे की राड़ से हमला कर लहूलुहान कर आरोपी मौके से भाग निकले। राहगीरों ने उसे तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां से उपचार के बाद डाक्टरों ने मंगलवार को छुट्टी दे दी गई,पीड़ित ने पूर्व स्पा सेंटर मालिक पर बदमाश भेजकर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: सीतापुर जनपद के रहने वाले अमन पुत्र जमील फैजुल्ला गंज लखनऊ में रहकर पॉवर हाउस आशियाना में एक निजी होटल में काम करते है जिसे सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे होटल से निकलते ही 5 से 6 लोगों ने लाठी डंडों से जान से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित अमन का कहना था कि मारने वाले में आदर्श विपिन,आर्यन, को जानता है।चार अन्य अज्ञात है,जिनको वह नहीं पहचानता है।
पीड़ित का आरोप है कि वह पहले गोमती नगर में स्पा सेंटर संचालक अमरदीप निषाद के यहां साफ सफाई का काम करता था लेकिन आपसी संबंध खराब होने पर वहां काम छोड़ दिया था जिससे वह रंजिश रखने लगा है सोमवार को उसी अमरदीप निषाद ने यह हमला कराया है तहरीर मिलते ही आशियाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।