रविवार, 24 नवंबर 2024

लखनऊ : दबंगो ने फिल्म स्टाईल बिवश मॉ बेटे की जमकर पीटाई,वीडियो हुआ वायरल।||Lucknow: Bullies beat up helpless mother and son in a filmy style, video goes viral.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगो ने फिल्म स्टाईल बिवश मॉ बेटे की जमकर पीटाई,वीडियो हुआ वायरल।।
पुलिस के मैनेज की वजह से मनबढ अराजक तत्व।।
टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में बेफिक्र होकर करीब आधा घंटा जमकर उत्पात मचाते हुए एक मां और उसके बेटे को जमकर पीटाई की इतना ही नहीं उसके ठेले में भी कार से टक्कर मार कर दोनों को लहूलुहान कर दिया। लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो देर रात तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग  सकी। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकलें। पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। 
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,
सविता मूलरूप से रायबरेली जनपद के शिवगढ़ की रहने वाली है और वर्तमान समय में पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा में बीते कई महीनों से किराए पर रह रही हैं।  सविता के बेटे सत्येन्द्र रावत पुत्र शत्रुहन रावत  ट्रामा सेन्टर वृन्दावन के सामने चौराहा पर मां अन्नपूर्णा फास्ट फूड के नाम से ठेला लगाता हैं। बीती शुक्रवार रात को करीब दस बजकर पैतालीस मिनट पर एक ईको कार सफेद रंग की UP32HK0015 में सवार होकर चार पांच लड़के आये जो नशा किये हुऐ थे, दुकान मे नाश्ता करने के बाद जब उनसे पैसा मांगा तो बोले की क्यूआर कोड से डाल दिया गया है,लेकिन उसे पता नही चला जब कार वालों को  रोका तो सभी लोग गुस्सा होकर एक राय होकर  लाठी डन्डो से मारने लगे । जब वह चिल्लाया तो उसकी माँ सविता रावत भी बचाने आ गयी तो युवकों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी और वह चिल्लाती रही लेकिन दबंगों ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद कार चढ़कर उन्हें मारने का प्रयास कर ठेला पर चढ़ा कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी उन्हें पुलिस में शिकायत करने कर जान से मारने की धमकी देते हुए कार में बैठकर भाग गए।  मारपीट में सविता और सत्येंद्र घायल हो गए है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। 
मौके पर जुटी भीड़ ने डायल 112पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जिसके बाद पुलिस ने देर रात कार नंबर के आधार कर कई सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। 
परिवार ने लगाई न्याय की गुहार ।
पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 
इस हमले की घटना ने इलाके में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस कार्यवाही का इंतजार कर रहे पीड़ित परिवार के सदस्य अब न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर कार नंबर प्लेट की जांच करने पर पता चला कि कार एक महिला के नाम है,उसने अमित पाठक निवासी खदरा को एक महीने पहले  कार बेच दी है,लेकिन कार ट्रांसफर नहीं हुई है। पड़ताल में दो नाम अमित पाठक  और राम त्रिपाठी प्रकाश में आए हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है, जांच कर जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
●पीटाई का वीडियो----