शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

लखनऊ : रक्षा मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की गाड़ी नई पुलिस लाइन से हुई चोरी।||Lucknow: The car of a security guard deployed for the security of the Defence Minister was stolen from the New Police Line.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रक्षा मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की गाड़ी नई पुलिस लाइन से हुई चोरी।
कुछ दिन पहले पुलिस लाईन से दरोगा सिपाही की हुई थी मोबाइल चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में चोरों को खाकी का बिल्कुल खौफ नहीं रहा अभी बीते बुधवार सेक्टर 18 में ट्रांसफार्मर खोल कर उसमें से तांबे के क्वाइल और तेल चुराने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुरुवार रात नई पुलिस लाइन कल्ली पश्चिम में फैमिली क्वार्टर में खड़ी हेड कांस्टेबल की बाइक चोर उड़ा ले गए पीड़ित ने पीजीआई पुलिस को तहरीर दी है पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार जयदीप सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और नई पुलिस लाइन कल्ली पश्चिम के फैमिली क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं।
जयदीप सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के यहां सुरक्षा में तैनात है।
उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को अपनी बाइक यूपी 32 एम एन 0465 पल्सर को ड्यूटी से आकर खड़ी किया था शुक्रवार सुबह देखा तो बाइक चोरी हो गई थी। जयदीप सिंह ने पीजीआई पुलिस को  तहरीर दी है। पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज न करके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में सुराग तलाश रही है।
●किरकिरी से बचना चाहती है पुलिस - 
पीजीआई पुलिस पीड़ित के तहरीर देने के बादभी नई पुलिस लाइन से पुलिस वाले की हुई बाइक चोरी का मुकदमा न दर्ज कर किरकिरी से बचना चाहती है। लगातार हो रही चोरी से पीजीआई क्षेत्र में नई पुलिस लाइन की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अभी एक माह पहले ही दरोगा राम अवतार गुप्ता और एक हेड कांस्टेबल का मोबाइल चोर ने उनके सामने चुरा लिया था उसका मुकदमा भी पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी,जिसका खुलासा पुलिस गुरुवार को किया है चोरों ने उसी रात फिर से पीजीआई कोतवाली पुलिस को चुनौती दे दी है।