मंगलवार, 26 नवंबर 2024

लखनऊ : प्याज के दाम पर बवाल,सब्जी मण्डी के गुर्गों ने चिकित्सक को पीटा।||Lucknow: Chaos over onion prices, vegetable market goons beat up a doctor.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
प्याज के दाम पर बवाल,सब्जी मण्डी के गुर्गों ने चिकित्सक को पीटा।।
बचाने आई पत्नी और बच्चों को भी गुर्गों ने मारा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 8 में सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में पत्नी और बच्चों के साथ बाजार मे खरीदारी करने आए चिकित्सक को मामूली कहासुनी के बाद दुकानदारों ने मिलकर जमकर पीटा और बचाने आई पत्नी और बच्चों को भी नही छोड़ा,इस दौरान लोहे की राड़ से हुए हमले में पीड़ित डाक्टर का सिर फट गया। 112 की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।
विस्तार :
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डॉ डी के मिश्रा निवासी सेक्टर 8 वृंदावन योजना राय बरेली रोड लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। वह सोमवार को बाजार में पत्नी बच्चों के साथ बाजार आए थे। प्याज का भाव पूँछने पर दुकानदार कुंवर ने डाक्टर की पत्नी से अभद्रता कर दी थी जो उनको बुरी लग गई इसी बात को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई।
कुंवर के साथ बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने डाक्टर डी के मिश्रा को घर जाते समय सब्जी मण्डी के बाहर घेर कर पीट करने लगे जब उनकी पत्नी और बच्चे बचाने लगे तो सब्जी मण्डी के गुर्गे उनकी भी पीटाई कर दी।वहीं पीजीआई पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
सब्जी मे गुर्गों का बोलबाला--
थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर आठ की सप्ताहिक बाजार अपराध का पर्याय बाची बना हुआ हुआ। सब्जी मण्डी मे कोई न कोई बवाल मचा रहता है मारपीट करने वाले घटना को अंजाम देकर आसानी से रेलवे पटरी फांदकर निलमथा की तरफ भाग जाते है। इसी सब्जी मण्डी मे कुछ साल पहले वसूली को लेकर मारपीट हुई थी जिसमे गम्भीर रुप से घायल रोहित यादव चिरैया बाग की इलाज के दौरान एपेक्स ट्रामा मे मौत हो गई थी। क्षेत्र मे  पुलिस गस्त करने का भी दावा करती है फिर भी अपराधी बेलगाम हो चुके है।