बुधवार, 27 नवंबर 2024

लखनऊ : स्कूल मे आयोजित ऐनुअल स्पोर्ट डे की प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम-खम।||Lucknow : Children showed their strength in the Annual Sports Day competition.||

शेयर करें:
लखनऊ : स्कूल मे आयोजित ऐनुअल स्पोर्ट डे की प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम-खम।।
दो टूक : राजधानी के लखनऊ के तेलीबाग मे स्थित नेशनल पब्लिक इण्टर कालेज में बुधवार को ऐनुवल स्पोर्ट डे के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में छोटी और बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढचढ कर हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्धक जितेन्द्र प्रताप सिंह,अनुज प्रताप सिंह की उपस्थित रही।विद्यालय के खेल कूद में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉज मेण्डल विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह और उपप्रधनाचार्य आशीष कुमार के द्वारा बच्चों को दे कर सम्मानित किया गया।सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले
छात्र छात्राओं में डॉली,ध्वानि,आमिर,अर्श, विरोनिका,हर्षित ने गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं आराध्या,कार्तिक और अक्षत ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया,ब्रांज मेडल किरण,अंश,क्षमता को दिया गया।