लखनऊ :
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की बाईक बरामद।।
दो टूक :लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने क्षेत्र गस्त के दौरान दो शातिर बाइक चोरो गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाईके बरामद किया। दो मे से एक नाबालिग है जिसे सुधार गृह भेजा गया।
दूसरे के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विस्तार :
सुशांत गोल्फ सिटी इस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज दुआ पुत्र श्री अनिल दुआ निवासी ई-3897 राजाजीपुरम, तालकटोरा लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 20.11.2024 को मेदान्ता हास्पिटल के बाहर मोटर साईकिल संख्या UP32JE5540 सड़क किनारे खड़ी कर रखी थीजो किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया। मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अटल चौराहे के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। दोनों व्यक्तियों 01-प्रमोद कुमार रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम भेडहन खेडा थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 02-बाल अपचारी से पूछतांछ करने पर बताया कि उसने यह गाड़ी मेदान्ता अस्पताल के सामने से चोरी की थी। जिसे वो दोनों आज बेचने की फिराक में खुर्दही बाजार गए हुए थे, परन्तु ग्राहक न मिलने पर वापस अपने अपने घर जा रहे थे।
गिरफ्तार युवक प्रमोद कुमार रावत निवासी ग्राम भेडहन खेडा थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर व बाल अपचारी को संरक्षण मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।