लखनऊ :
इलाज के अभाव मे दमातोड़ने वाले अबरार के घर पहुचे कांग्रेस नेता अजय राय परिवार जनों को दी सांत्वना।
दो टूक : लखनऊ में बालागंज दुबग्गा स्थित फिरदौस कॉलोनी निवासी मोहम्मद अबरार को कुछ हार्ड की समस्या महसूस हुई वह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लारी कार्डियोलॉजी में इलाज करने पहुंचे लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उनको सही इलाज न मिलने पर उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष पूर्व मंत्री माननीय अजय राय जी फिरदौस कॉलोनी स्थित मोहम्मद अबरार के निवास पर पहुंचे परिवार जनों को सांत्वना दी और हर समय साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी साबित करती हैं अस्पतालों में मरीज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के साथ खड़े हैं। शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉक्टर शहजाद आलम सहित लल्लन कुमार कैप्टन बंशीधर मिश्र हसीन सिद्दीकी मोहम्मद फैजी जैदी, बराक मेहंदी. अजय वर्मा महेश कंचन राजेश काली आदि कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।