गुरुवार, 21 नवंबर 2024

लखनऊ : दरोगा की मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार मोबाइल बरामद।||Lucknow : The cunning thief who stole the police inspector's mobile has been arrested and the mobile has been recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दरोगा की मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार मोबाइल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र न्य पुलिस लाइन के पास चाय की दुकान से दरोगा की मोबाइल चोरी करने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दरोगा राम औतार गुप्ता ने थाना पीजीआई मे तहरीरी देकर अपनी सीयूजी सिम लगी मोबाइल और सहकर्मी की मोबाइल फोन चोरी होने के सम्बंध मे 26.10.2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे की उ0नि0 पवन कुमार पुलिस टीम के साथ छानबीन कर रहे थे इसी दौरान बुधवार को मुखबिर की खास सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र गाँधी ग्राम से रवि राज पुत्र अजय उर्फ जाबर निवासी गांधी ग्राम वृदावन थाना पीजीआई लखनऊ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वही पास मे बने मन्दिर के बगल ईटो की ढेर से चोरी के दो मोबाईल जिसमे पहला फोन सैमसंग ए कम्पनी का जिसका रंग ब्लू, IEMI नं0-334324/78/93202111 व 336203/20/932021/2, दूसरा मोबाईल सैमसंग कम्पनी का जिसका रंग महरूम है जिसकी IEMI क्रमशः 356163213858257,359005413858255 बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही कि जा रही है।