गुरुवार, 21 नवंबर 2024

लखनऊ : साइबर जालसाज ने आंनलाइन जॉब के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी।||Lucknow: Cyber ​​fraudster defrauded Rs 3 lakh in the name of online job.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाज ने आंनलाइन जॉब के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाले युवक से साईबर जालसाजों  ने आंनलाइन जॉब के नाम पर तीन लाख पैतालीस हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया।आंनलाइन ठगी का एहसास होने पर पीडित ने साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देकर शिकायत कर रखी है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना  पीजीआई के साउथ सिटी ई ब्लाक मे रहते है इनके मुताबिक आनलाईन पार्ट टाइम जब ढूंढ रहा था जब मुझे Whatsapp नम्बर पर मैसेज आया की आसान से काम के रू0 150/- मिलेंगे जिसमे मुझे बस उनकी बताई हुई website खोल कर स्क्रीनशट भेजना था । प्रति स्क्रीनशट के रू0 150/- मिलेंगे उसने मुझे टेलीग्राम का लिंक भेजा जहाँ रिसेप्शनिष्ट मुझे पैसे निकालने में मदद करेगी। इसके बाद सारी बात टेलीग्राम पर ही हुई। फिर मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया जहाँ हर 1 घंटे में अलग website खोल कर स्क्रीनशट रिसेप्शनिष्ट को भेजना होगा और इसी तरह मैंने रू0 450/- कमा लिये फिर रिसेप्शनिष्ट ने बताया की आपको 3welfare task करने हैं जिसमें मुझे मैसे निवेश करने है और उसमें में 20 प्रतिशत जादा पैसे दिये जाएंगे। पहले 2 task में मुझे रू0 1000/- और रू0 5000/- निवेश करने थे उसके बदले मैंने रू0 1200/- और रू0 6000/- कमा भी लिए। इन लोगों ने एक नकली crypto currency की ट्रेडिंग की वेबसाइट भी बना रखी थी जहाँ हमारे निवेश किये हुए पैसे wallet में दिखते थे। फिर 3 welfare task में उन्होंने मुझसे रू0 15000/- निवेश को बोला फिर बताया की आप रु 80,000/- और निवेश करके कुल रू0 1,30,000/- पा सकते हैं और अगर आपने रू 80,000/- नहीं जमा किये तब आपके रू0 15,000/- डूब जायेंगे उसके बाद फिर उन्होंने कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ये रू रू0 1,30,000/- नहीं निकाल सकते और उन्होंने रु 2,50,000/- मांग लिये और कह दिया की पहले के रू0 95,000/- भी डूब जाएंगे तब फिर मैंने रू0 2,50,000/- जमा किये और उसके बाद कुछ और बहाना बता कर 5 लाख रुपए मांगने लगे। तो साइबर ठगी का एहसास हुआ । इसकी cyber crime में शिकायत दर्ज कराया।