गुरुवार, 14 नवंबर 2024

लखनऊ : साइबर सालसाज ने मां-बेटे के खाते से हजारों रुपए किया पार।।||Lucknow : Cyber ​​thieves stole thousands of rupees from mother-son's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर सालसाज ने मां-बेटे के खाते से हजारों रुपए किया पार।।
दो टूक :लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्रबदाली खेड़ा स्थित जागृतिनगर में रहने
वाले मॉ बेटे के खाते से साइबर सालसाज ने हजारों रुपए निकाल लिया। धन निकासी की जानकारी होने पर पीडित ने साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखित शिकायत की है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार सरोजनीनगर किया बदाली खेड़ा के जागृतिनगर मे रहने वाले उदय भान सिंह ने बताया कि उसने
अपने डेबिट कार्ड की कुछ जानकारी के
लिए बैंक के कस्टम केयर नम्बर पर फोन
किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए एक लिंक भेजा और
उसमें मांगी गई जानकारी भरकर भेजने को
कहा। उदय भान सिंह ने बताया कि
व्हाट्सअप पर भेजे गये लिंक में जालसाज
ने उसका व उसकी मां का मोबाइल नम्बर
व एमपिन भरकर भेजने को कहा।
उदयभान ने जैसे ही लिंक पर मांगी गई
जानकारी भरकर सेंड किया तो मोबाइल पर
उसके खाते से 12 हजार और उसकी मां के
खाते 24 हजार 500 रुपए कटने का मैसेज
आया। जिसपर उदयभान सिंह को अपने
साथ धोखधड़ी होने की जानकारी हुई।पीड़ित की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस
रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नम्बर के आधार
पर जांच पड़ताल कर रही है।