गुरुवार, 28 नवंबर 2024

लखनऊ : तेलीबाग की काली पहाड़ी का क्राइम ग्राफ पूरा करता देसी शराब।।||Lucknow : Desi liquor completes the crime graph of Kali Pahari of Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
तेलीबाग की काली पहाड़ी का क्राइम ग्राफ पूरा करता देसी शराब।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग शनिदेव चौराहे
पर मामूली बात पर हुई बहस बाजी मारपीट मे बदल गई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे की सरिया से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। वहीं दूसरी तरफ नशे मे धुत मजदूरों की जेब से रुपया निकालने वाले युवक को मजदूरों ने दौड़ाकर दबोच लिया सबक सिखाकर पुलिस को सौफ दिया।
विस्तार
लखनऊ के तेलीबाग शनिवार देव मन्दिर 
चौराहे के पास स्थित काली पहाड़ी नशेडिय़ों का अड्डा पहले से है इसमे इसके आस पास के खुले देसी शराब के ठेके क्राईम ग्राफ मे अपना सहयोग देते रहते है इसकी बानगी गुरुवार दोपहर हुई दो ताजा घटनाएं है।
दोनो घटनाएं अलग अलग देसी शराब ठेके पास की मारपीट की बताई जा रही है।
पहली घटना 1- रोहित नाम के युवक ने अण्डा रोल लगाने वाले दुर्गा प्रसाद का मामूली बात पर रोहे की सरिया से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।
खास बात दोनो शराबी है किसी ने पुलिस कार्यवाही करनी नही चाहिए। दोनो के परिवार आपस मे समझौता कर लिए।
घटना - 2
ट्रक सीमेट उतारने वाले मजदूरों ने एक युवक को दौड़ा पकड़ा और सबक सिखाकर पुलिस को सौप दिया।आरोप है कि युवक मजदूरों की जेब से रुपया निकाल रहा था ।। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई  और विधिक कार्यवाही की।