शनिवार, 30 नवंबर 2024

लखनऊ : चालक को पिलाई नशीली चाय ई रिक्शा व मोबाइल लेकर हुए फरार।||Lucknow : The driver was made to drink intoxicating tea and the accused fled with the e-rickshaw and mobile.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चालक को पिलाई नशीली चाय ई रिक्शा व मोबाइल लेकर हुए फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग से निलमथा ने लिए दो लोगो ने पहले ई रिक्शा बुक किया। रास्ते मे उसे नशीली चाय पिलाकर रिक्शा व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।  पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है जांच के नाम पर पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया।
विस्तार
थाना पीजीआई के तेलीबाग निवासी विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बीते 29 नवम्बर को वह अपने रिक्शा पड़ोस मे रहने वाले जीशन को दिए थे शुक्रवार की शाम दो लोगो ने तेलीबाग से निलमथा जाने के लिए ई रिक्शा बुक किया। पीड़ित का आरोप है कि रिक्शे पर बैठे लोगों ने उसे रास्ते में चाय पीने के लिए रिक्शा रुकवाया। उसी दौरान चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके बाद मुझे वह निलमथा अटल नगर मलाका रेलवे क्रासिंग की ओर ले गए। जहां उतार कर व मेरा मोबाइल व ई रिक्शा लेकर चले गए। पीड़ित बीते दिनों से सुशान्त गोल्फ सिटी थाने के अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल व ई रिक्शा ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज नही किया। 
इंसपेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है क्षेत्र में रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया जा रहा है ।।