लखनऊ :
असली के नाम पर नकली माल,कम्पनी ने पुलिस के साथ छापेमारी कर डुप्लीकेट माल किया बरामद।
◆ हरियाणा की कंपनी कोबरा ब्रांड की डुप्लीकेट बेचने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में शिव प्लाईवुड एंड हार्डवेयर के गोदाम पर पुलिस ने कम्पनी के कर्मचारियों के साथ छापेमारी कर शिव प्लाई स्टोर के मालिक हरियाणा की कंपनी कोबरा ब्रांड की डुप्लीकेसी माल बरामद किया। अभी भी छापेमारी चल रही है।
विस्तार:
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक कोबरा ब्रांड प्लाई बुड के रीजनल मैनेजर बृजेंद्र त्रिपाठी ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को शिकायत की थी कि उनकी ब्रांड की प्लाई बुड को बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट बनाकर बेचा जा रहा है।जिससे उनकी कम्पनी को बहुत आर्थिक नुकसान हो रहा है।
इस सूचना पर बुधवार को कंपनी के अधिकारी और पीजीआई पुलिस की टीम ने गोदाम,और दुकान पर छापेमारी की जहां भारी मात्रा में डुप्लीकेट पलाई बरामद हुई है।
जब कि बृजेंद्र त्रिपाठी की तहरीर में आरोप है कि उनकी कम्पनी पंजीकृत पता राम विहार कॉलोनी, खजुरी रोड, यमुना नगर, हरियाणा है।
हम प्रार्थी "BLACK COBRA" चिन्ह से "PLYWOOD" का उत्पादन, विज्ञापन, विपणन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत पूरे भारत में व्यापार करते हैं जब कि संज्ञान में आया है कि शिव प्लाई बुड और हार्ड वेयर स्टोर कल्ली पश्चिम माती रोड पीजीआई लखनऊ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उक्त पते दुकान एवं गोदाम पर जान बुझकर कपटपूर्ण तरीके से अपराधिक आशय के साथ निर्माण हुबहू BLACK COBRA नाम की प्लाई का विक्रय कर रहा है,जिसके गोदाम और दुकान से कम्पनी के नाम की नकली प्लाई बरामद हुई है।