शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

लखनऊ : हादसे मे घायल पांच बच्चों को अस्पताल से मिली छुट्टी,दो बच्चो का चल रहा है इलाज।||Lucknow: Five children injured in the accident were discharged from the hospital, two children are undergoing treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हादसे मे घायल पांच बच्चों को अस्पताल से मिली छुट्टी,दो बच्चो का चल रहा है इलाज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उद्यान के निकट बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल हुए एक दर्जन स्कूली बच्चो संग रिक्शा चालक लाल बहादुर पुत्र नत्थूराम निवासी ओल्ड आरडीएसओ कॉलोनी आलमबाग व चालक मनोज मौर्या निवासी रनिंग शेड कालोनी आलमबाग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हे इलाज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, उनका ट्रामां सेंटर अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है । गंभीर रूप से घायल ई रिक्शा चालक मनोज मौर्या के भतीजे अंकुर रस्तोगी निवासी आलमबाग ने गुरुवार गाडी संख्या के आधार पर आलमबाग थाने में लिखित शिकायत दी है । आलमबाग पुलिस वैन चालक के खिलाफ गाडी नंबर आधार लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 
विस्तार :
रेलवे इंदौर अस्पताल में भर्ती करीब आधा दर्जन बच्चो को बुधवार देरशाम इलाज के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया जिन्हे माता पिता अपने साथ घर लेकर चले गए वही सान्या (11 ) पुत्री राजेश कुमार, निवासी एलडी कालोनी टेढ़ीपुलिया आलमबाग एवं आरडीएसओ कालोनी निवासी हरिओम पुत्र राम प्रवेश यादव का निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। ज्ञात होकि बुधवार सुबह आलमबाग क्षेत्र के फ़तेहअली मार्ग से करीब 7 :45 बजे आलमबाग की ऒर तेज रफ़्तार में चली आ रही इको वैन संख्या यूपी 32 एमडी 0873 अचानक से अनियंत्रित हो सामने से चली आ रही स्कूली बच्चो से भरी ई रिक्शो पर टक्कर मार दी थी जिसपर सवार करीब दर्जन भर बच्चे घायल हो गए थे।