लखनऊ :
बारात जाने के पहले दूल्हा फरार,दोनो पक्षो ने दर्ज कराई रिपोर्ट।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में बारात आने से एक घंटे पहले दूल्हा लापता हो गया। कन्या पक्ष के लोगों ने लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी और डीपी ऐक्ट में रिपोर्ट चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो दूल्हे के पिता ने वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं
दोनो थानो की पुलिस कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूल्हे की तलाश कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के
चिनहट निवासी चुन्नीलाल शर्मा की बेटी की शादी वजीरगंज निवासी राम गोपाल शर्मा के बेटे अक्षय शर्मा से पहले से तैय थी।
बीते गुरुवार को वजीरगंज से अक्षय कि बारात चिनहट जानी थी अचानक दूल्हा लापता हो गया। वहीं लड़की घर पर भी बरात आने का इन्तजार किया जा रहा था लेकिन शाम 8 बजे तक बारात नहीं पहुंची तो कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता को फोन किया। इस पर उन्होंने दूल्हे के लापता होने की बात कह कर फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर दिया। दूल्हे के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट वजीरगंज पुलिस स्टेशन में लिखाई। तो लड़की पक्ष ने भी थाना चिनहट मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
◆ चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि लड़की पक्ष की ओर से लड़के और उसके परिवारीजनों के खिलाफ धोखाधड़ी और डीपी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है।
◆वजीरगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक गोमतीनगर के विनम्र खंड स्थित एक सिक्यॉरिटी कंपनी में काम करता था। पिता से गणेशगंज से कपड़े लाने की बात कह कर निकाला था जो लौटकर घर नही आया।
पुलिस ने लड़के की कॉल डिटेल की जांच की है। सामने आया कि उसने दुल्हन पक्ष के लोगों से आखिरी बार बात की थी। पर, उसने लड़की पक्ष के लोगों से क्या बात की, अभी इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, दफ्तर के लोगों से बात करने कर पता चला है कि उसने अपनी शादी की बात अपने दोस्तों और सहयोगियों से छिपाई थी। गांव जाने की बात कहकर छुट्टी ली थी। फिलहाल उसे तलाशने के लिए टीम में लगाई गई है।