गुरुवार, 28 नवंबर 2024

लखनऊ : चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारियों की विशाल आम सभा का हुआ आयोजन|||Lucknow : A huge public meeting of railway employees was organised regarding the elections.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारियों की विशाल आम सभा का हुआ आयोजन ।।
दो टूक : आगमी दिसंबर माह में होने वाले यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव के परिपेक्ष में गुरुवार को सवारी डिब्बा कारखाना आलमबाग लखनऊ के गेट पर कर्मचारियों की विशाल आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवगोपाल मिश्रा, महामंत्री एआईआरएफ एनआरएमयू की  गरिमामई  उपस्थिति रही ।श्रीमती प्रवीणा सिंह केंद्रीय कोषाध्यक्ष एनआरएमयू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
विस्तार
लखनऊ आलमबाग रेलवे कारखाना मे गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों की आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में
 सर्व प्रथम मंच पर उपस्थित महामंत्री का स्वागत सम्मान बड़े माला एवं साल द्वारा  सभी मंडलीय पदाधिकारी सभी शाखा के शाखा अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने किया। तत्पश्चात कारखाना मंडल मंत्री अनूप बाजपेई का एवं सभी केंद्रीय नेतृत्व, मंडल मंत्री, मंडलीय पदाधिकारी एवं शाखा अध्यक्ष और शाखा मंत्रियों का भी स्वागत किया गया, साथ में आए हुए सेवानिवृत हो गए यूनियन के पदाधिकारी का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री के.एस. कुशवाहा जी मंडल मंत्री/ शाखा मंत्री श्री जीएस यादव जी, सहायक महामंत्री सहायक शाखा अध्यक्ष श्री विनोद सचान जी का मंच पर स्वागत एवं सम्मान किया गया, चूंकि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन ने एनआरएमयू को खुले मंच से पूर्ण समर्थन दिया है । IRTSA के शाखा अध्यक्ष श्री राहुल तिवारी जी तथा शाखा मंत्री श्री यशार्थ श्रीवास्तव, ने अपनी टीम के साथ महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी का बुके एवं शाल द्वारा सम्मानित किया एवं पूर्ण समर्थन दिया ।साथ में आए  आईआरटीएसए के जोनल अध्यक्ष श्री पी के शुक्ला जी एवं जोनल महामंत्री श्री अखिलेश विश्वकर्मा  (उत्तर रेलवे) ने पूरे उत्तर रेलवे में एनआरएमयू को समर्थन पत्र भी महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी को दिया और कहा कि इस चुनाव में इन NRMU को भारी वोट से जीताना है और एकल यूनियन लाना है। इसी क्रम में पूर्वांचल समाज पूरी टीम के साथ महामंत्री जी का बड़े माला एवं अंग वस्त्रम द्वारा सम्मानित किया । एवं पूर्वांचल समाज के अध्यक्ष श्री आदित्य सिंह एवं मंत्री श्री लोकेश मिश्रा जी ने पूरे समाज के साथ NRMU को पूर्ण समर्थन दिया। सुरेंद्र मीणा जी  के नेतृत्व में पूरे मीणा समाज ने महामंत्री जी का स्वागत एवं सम्मान परंपरागत राजस्थानी पगड़ी द्वारा किया  एवं मीणा समाज ने  पूर्ण समर्थन दिया श्री नवीन कांत यादव जी युवा संयोजक ने यांत्रिक शाखा, विद्युत शाखा, स्टोर शाखा ,लोको वर्कशॉप से आए हुए संयोजकों द्वारा महामंत्री जी का सम्मान किया। 
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री के एस कुशवाहा जी ने अपने संबोधन में कहा की एनआरएमयू की बेहतर नीति एवं कर्मचारी हित में कार्य करने वाली यूनियन का मैं पूर्ण समर्थन देता हूं एवं मैं आशा करता हूं कि एनआरएमयू एकल यूनियन के रूप में आएगी।
 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण एवं कर्मचारी मसीहा शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस चुनाव में NRMU को एकल यूनियन लाने की अपील की और कहा कि एकल यूनियन मान्यता में आती है तो रेल कर्मचारियों की सभी मांग जल्द से जल्द सरकार/ रेलवे बोर्ड से लड़कर दिलवाने का कार्य किया जाएगा कहा कि एनपीएस के लिए एक लंबे संघर्ष के बाद यूपीएस जिसमें गारंटीड पेंशन, फैमिली पेंशन, महंगाई राहत भत्ता दिलवाने का कार्य किया गया है अभी जो भी कमियां रह गई है उसको पूरा कराया जाएगा ।आगे बताया की एमसीएम पद का ग्रेड पे 4200 से 4600 ग्रेड पे अपग्रेडेशन अति शीघ्र कराया जाएगा।
 दिनांक 1 जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग के माध्यम से सभी रेल कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान और भत्तों में बढ़ोतरी तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएगी कर्मचारियों के माता-पिता को आश्रित की श्रेणी में लाया जाएगा जिससे उन्हें भी रेलवे पास एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।
 यूपीएस का गैजेट नोटिफिकेशन जारी होने पर 10% कटौती की ब्याज सहित वापसी के साथ-साथ उसकी कमियों को दूर कराते हुए कर्मचारियों की अपेक्षाओं के अनुरूप यूपीएस में सुधार कराया जाएगा।
 कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभूति मिश्रा लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष ने सफल आयोजन के लिए कारखाना मंडल के मंडल मंत्री अनूप बाजपेई तीनों शाखाओं (यांत्रिक, विद्युत, भंडार) के शाखा अध्यक्षों एवं शाखा मंत्रियों को धन्यवाद एवं बधाई दी। सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी एवं डेलीगेटों को भी धन्यवाद दिया आए हुए मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। 
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस यू शाह, जोनल सेक्रेटरी AIRF, आर के पांडे, मंडल मंत्री, लखनऊ मंडल, विभूति मिश्रा, मंडल अध्यक्ष, लखनऊ मंडल, अनूप बाजपेई, मंडल मंत्री, कारखाना मंडल, आर आर सिंह, पूर्व मंडल मंत्री अरुण गोपाल मिश्रा कारखाना मंडल, सभी मंडलीय पदाधिकारी विद्युत शाखा के शाखा मंत्री 
 मणिकांत शुक्ला ,अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी, यांत्रिक शाखा के शाखा मंत्री के के अवस्थी, अध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा जी, स्टोर शाखा के शाखा मंत्री अभिषेक बाजपेई उपस्थित रहे।