बुधवार, 20 नवंबर 2024

लखनऊ : खटोला गॉव में मजदूर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।।||Lucknow : A labourer committed suicide by hanging himself in Khatola village.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
खटोला गॉव में मजदूर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के खटोला गांव में रहने वाले मौजदूर ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।फंदे से लटकता देख परिजनों मे चीख-पुकार मच गई और पड़ोसियों की मदद से आनन फानन मे उसे नीचे उतार कर मोहनलालगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बन्थर क्षेत्र खटोला गॉव निवासी राममिलन का 22 वर्षीय बेटा रोहित रावत पेशे से मजदूर है। उसकी करीब आठ माह पहले मोहनलालगंज में रहने वाली मोनी से शादी हुई थी। कुछ दिनों पहले रोहित और मोनी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ। जिससे नाराज मोनी अपने मायके चली गई। सोमवार को राममिलन खेत में काम करने गया था और रोहित की बहन लक्ष्मी व रागिनी घर में थी। तभी शाम करीब 4:30 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा रोहित अपनी बहनों से झगड़ने लगा। बाद में वह कमरे के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद जब लक्ष्मी कमरे में पहुंची तो रोहित पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका मिला। यह देख वह चीख पड़ी। उसकी चीख सुनकर पहुँची रागिनी ने रोहित को फंदे से लटका देख इसकी सूचना राममिलन को दी। सूचना पाकर पहुंचे राम मिलन ने पड़ोसियों की मदद से आनन फानन उसे नीचे उतार कर मोहनलालगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रोहित शराब पीने का आदी था और रोज की तरह सोमवार को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा। जहां बहनों से विवाद करने के बाद कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली।