लखनऊ :
दिनदहाड़े ब्यापारी के घर लाखों की चोरी,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र की वृन्दावन कालोनी-सेक्टर-
7 में बुधवार दोपहर मे ब्यापारी नेता के घर मे दिनदहाड़े घुसे चोर ने कुत्ते को कमरे में बन्द कर लाखों के जेवर, नकदी व कीमती सामान बटोर ले गए। पूरा परिवार एक समारोह में शामिल होने गया था। लौटकर आये तो घर के ताले टूटे देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के वृन्दावन योजना सेक्टर-7 वृन्दावन योजना निवासी दरोगा अखिलेश कुमार के परिवार के साथ रहे है। अखिलेश कुमार इस समय गैर जनपद मे तैनात है और घर पर बेटा कृष्ण, बहू और बेटी राधिका है। कृष्णा सर्व समाज व्यापार मण्डल वृन्दावन योजना का अध्यक्ष है। बुधवार को उसके कार्यालय का उद्घाटन होना था। जिसमें शामिल होने के लिए दोपहर करब 12 बजे कृष्णा की पत्नी और बहन घर में ताला बन्द कर समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच कुत्ता लॉन में बंधा था। करीब 2 बजे वापस आने पर कुत्ता लॉन में नहीं मिरा था। कमरे में दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी। राधिका के कमरे का सामान बिखरा था। उसने भाई कृष्णा को सूचना दी। वह मौके पर गया और पुलिस बुलाई। पता चला कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरो ने 8 लाख के गहने व 25 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे शातिर चोरो की तलाश कर रही हैं।