शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

लखनऊ : चोरो का सरदार साथी संग गिरफ्तार,दिन मे फल का ठेला,रात मे करते थे चोरी।||Lucknow : Leader of thieves arrested along with his accomplices, used to run a fruit cart during the day and commit theft at night.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरो का सरदार साथी संग गिरफ्तार,दिन मे फल का ठेला,रात मे करते थे चोरी।।
●गिरोह का सरगना बाराबंकी का है हिस्ट्रीशीटर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम ने  चोरो के सरदार समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी कि माल बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध शुक्रवार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरोहा का सरदार बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। यह बंद मकानो की रेकी कर निशाना बनाता है।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि 
क्राइम टीम पूर्वी जोन व थाना चिनहट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे चोरो के सरदार समेत तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा चोरी का माल बरामद हुआ है। गिरोहा का सरदार
रहमान बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है इसके साथी अल्ताफ उर्फ कल्लू और 
नौशाद उर्फ गोल्डन है तीनो बाराबंकी के रहने वाले है लखनऊ चिनहट मे किराए पर रहकर दिन में फल का ठेला लगाते है। पकड़े गए चोरो के द्वारा हाल ही में थाना चिनहट क्षेत्र प्रेमबाग कालोनी गणेशपुर रहमान पुर निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के यहां अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। पीडित की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलाश कर रही ही थी।
◆ दिन मे फल का ठेला,रात मे करते है चोरी।।
चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने तबया कि प्रेमबाग कालोनी निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव के घर 5 नवंबर को घर का ताला तोड़ककर नकदी व जेवर चोरी कर लिए थे। मुखबिर की सूचना पर अयोध्या रुदौली निवासी रहमा व अल्ताफ उर्फ कल्लू और बाराबंकी के बदोसराय निवासी नौशाद उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार किया गया।
यह लोग चिनहट में किराए के मकान में रहकर फल का ठेला लगाते थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि फल की फेरी के दौरान घरों की रेकी करते थे। फिर बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंदाम देते थे। इनके पास से चार सोने के कंगन, दो हार, दो चैन, चार अंगूठी, छह कान टप्स, चार बाली बरामद हुई है। 
हिस्ट्रीशीटर है रहमान पुलिस जांच में सामने आय़ा है कि रहमान बारबंकी का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ बाराबंकी में 18 मामले दर्ज हैं। वहीं अल्ताफ के खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में छह मामले दर्ज हैं। अयोध्या के रुदौली थाने में उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। जबकि नौशाद का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
◆ DCP, ईस्ट शशांक सिंह की बाईट--