गुरुवार, 14 नवंबर 2024

लखनऊ : चलती कार किसान पथ पर बनी आग का गोला,कार सवार ने कूदकर बचाई जान।||Lucknow : A moving car turned into a ball of fire on Kisan Path, the car rider saved his life by jumping out.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चलती कार किसान पथ पर बनी आग का गोला,कार सवार ने कूदकर बचाई जान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर के पास बुधवार सुबह हड़कंप मच गया जब अचानक पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर की कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। हालांकि कार सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत गाड़ी खड़ी कर पांचों सवार कार से बाहर आ गये और कार को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस व फायर विभाग को सूचना दे दी। लेकिन जब तक फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। 
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव के शुक्लागंज निवासी सुरेश चंद्र निषाद पेशे से पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी के नंद के यहां गोमती नगर में गृह प्रवेश कार्यक्रम था। वहीं शामिल होने के लिए वह बुधवार सुबह अपनी महिंद्रा एक्सयूवी से किसान पथ के रास्ते परिवार संग गोमती नगर जा रहे थे। 
अधिवक्ता महेश कुमार चला रहे थे, जबकि सुरेश के साथ-साथ उनकी पत्नी अनीता, बेटा गौरव और भतीजा अंकित बैठे थे। किसान पथ पर कार  के इन्जन से अचानक धुआं निकलने लगा धुआं देकर आनन फानन मे कार को सड़क किनारे खड़ी कर सभी लोग बाहर निकल गए। देखते देखते कार जलने लगी।सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कोई बड़ा हादसा न हो पाये इसलिए कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। फायर विभाग को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 
◆पीजीआई एफएसओ मॉम चंद्र बड़गूजर ने बताया कि बोनट में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।