लखनऊ :
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक का आयोजन।
दो टूक : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय -3) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में (कार्यालय 3) के अंतर्गत आने वाले 74 कार्यालयों के प्रमुखों और हिंदी से जुडे हुए विद्वानों ने भाग लिया।
बैठक में विशिष्ट अतिथि अजय कुमार चौधरी, राजभाषा विभाग, गाजियाबाद थे, उन्होने बताया की अभी भी जो कार्यालय अपना शत प्रतिशत कार्य हिंदी में नहीं कर रहे हैं वह जरूर अपने कार्यालयी कार्यों में हिंदी को बढ़ावे ताकि राजभाषा विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एवं अध्यक्ष नराकास (कार्यालय 3) डॉ आर. विश्वनाथन ने किया। उन्होने बताया की जिन कार्यालय द्वारा धारा 3(3) का उल्लंघन किया जा रहा है, वे उल्लंघन करने से बचे। नराकास के सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रतिवेदन की समीक्षा के आधार पर डॉ के. के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा बिन्दुवार प्रस्तुति एवं चर्चा किया गया। समीक्षा के आधार पर दस कार्यालयों को हिंदी में कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन, लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, लखनऊ,मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ,पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र, के.रि.पु.बल, बिजनौर, लखनऊ भा. कृ.अनु.प.- राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी, लखनऊ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, आर.डी.एस.ओ. मानक नगर, लखनऊ कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना), लखनऊ,साथ ही प्राप्त राजभाषा पत्रिका की समीक्षा उपरांत तीन कार्यालयों को भी पुरस्कृत किया गया।स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।