लखनऊ :
पुलिस ने चोरी के केबिल के साथ दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में करीब साढ़े तीन माह पहले विद्युत विभाग के चोरी हुए एबीसी केबिल के मामले में पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास बिजली के केबिल बरामद कर घटना का खुलासा किया।
विस्तार :
बताते चलें कि थाना सरोजनीनगर क्षेत्र नादरगंज पावर हाउस के तत्कालीन जेई राजकुमार ने बीती 4 सितम्बर स्थानीय थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की बीते 3 अगस्त की रात क्षेत्र के ही अवध विहार कॉलोनी स्थित बिलाली मस्जिद के पास करीब 2 लाख रुपये कीमत का रखा एक ड्रम एबीसी केबिल चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता चला कि नेवती टोला, अंसार नगर, सहादतगंज खदरा निवासी फुरकान अहमद के लोडर वाहन से उसके चालक सलमान अंसारी द्वारा केबिल चुरा कर करन कश्यप व गुड्डू कश्यप के स्टोर रूम पर पहुंचाया गया। जहां उसे काट दिया गया।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी इसी बीच जांच पड़ताल में मूल रूप से बलरामपुर जिले व वर्तमान में सरोजनीनगर के बिजनौर रोड पर रहने वाले सुरेश कुमार कश्यप उर्फ करन कश्यप और मूल रूप से गोंडा जिले व वर्तमान में चिनहट के गौरव विहार कॉलोनी में किराए पर रहने वाले रोहित सिंह का नाम सामने आया। इसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई। तभी बुधवार रात मुखबिर से पता चला कि दोनों आरोपी करन कश्यप और रोहित सिंह थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित नादरगंज तिराहे के पास मौजूद हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत मे ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से केबिल बिक्री के 4750 रुपए बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गया कुछ केबिल भी बिजनौर स्थित कैथी नहर के पास जंगल से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्घ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।