लखनऊ:
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का इनामिया मास्टरमाइंड गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज से इनामिया और बाइक चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड को पुलिस टीम ने गुरुवार को अरेस्ट कर उसके पास चोरी की तीन बाइके व 6980 रुपए नगद पुलिस ने किया बरामद। गिरफ्त में आए आरोपी बाइक चोरी करने वाले गिरोह का मास्टर - माइंड है इसके गिरोह के दो साथी पूर्व मे गिरफ्तार हो चुके हैं गिरफ्तार आरोपी मो० आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज लंबे समय से पुलिस चखमा देकर फरार चल रहा था।। इसके उपर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।
विस्तार :
ADCP south राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली मोहनलालगंज मे दर्ज वाहन चोरी के मामले मे फरार चल रहे इनामी मास्टरमाइंड
आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने मे कामयाब रही।
गिरफ्तार शातिर मो०आरिफ अपने साथी नागेन्द्र गौतम व प्रकाश उर्फ बाबादीन के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करता था। जिसमें. नागेन्द्र गौतम एवं 2. प्रकाश उर्फ बाबादीन पूर्व में थाना मोहनलालगंज से दिनांक 28/07/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनकी निशादेही पर चोरी के 10 वाहन बरामद किये गये थे। अभियुक्तों ने अपने तीसरे साथी अभियुक्त मो० आरिफ के साथ मिलकर मौरांवा तिराहे के पास से पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में दिनांक 29.03.2024 मु0अ0सं0 113/24 धारा 379 भादवि थाना मोहनलालगंज पंजीकृत किया गया था तथा तहसील मोहनलालगंज गेट से पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहनलालगंज पर दिनांक 04.07.2024 को मु0अ0स0 289/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। छानबीन और जांच पड़ताल के दौरान मो० आरिफ का नाम प्रकाश में आने पर मो० आरिफ उपरोक्त फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया था जिसमे सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। अभियुक्त मो० आरिफ गिरफ्तारी से बचने हेतु लुक-छिपकर रह रहा था तथा बार-बार अपने किराये के कमरे बदल रहा था। फलस्वरूप अभियुक्त के आपराधिक कृत्य व फरार रहने के कारण गिरफ्तारी के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा वांछित अभियुक्त मो० आरिफ की गिरफ्तारी हेतु 15,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक दिनांक 14/11/2024 को सर्विलांस से पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व थाना मोहनलालगंज की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता मिली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मऊ अतरौली तिराहा थाना मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया जिसके निशादेहीं पर 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।