मंगलवार, 12 नवंबर 2024

लखनऊ : शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाये जायेंगे सेटेलाइट बस स्टेशन।।||Lucknow : Satellite bus stations will be built to relieve the city from traffic jams.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाये जायेंगे सेटेलाइट बस स्टेशन।।
दो टूक : अपर मुख्य सचिव परिवहन ने कहा कि शहर के बाहर बस स्टेशन बनाये जाने हेतु विचार-विमर्श के उपरान्त प्रस्ताव शासन को भेंजें 
विस्तार :
 प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में मंगलवार को परिवहन निगम के सभागार कक्ष में विभिन्न जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय आरएम/एआरएम के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रमुख सचिव ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए।
श्री लू0 ने कहा कि जिन शहरों में परिवहन निगम के बस स्टेशनों की अवस्थिति शहर के बीचो-बीच है और उनकी वजह से शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में सैटलाइट बस स्टेशन को विकसित करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में आरएम/एआरएम, एडीएम व एसडीएम से संपर्क कर शहर के बाहर बस स्टेशनों को बनाए जाने की रणनीति पर कम करें। बस स्टेशनों हेतु जमीन की उपलब्धता या वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजें।
बैठक में विशेष सचिव परिवहन श्री के0पी0 सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।