गुरुवार, 21 नवंबर 2024

लखनऊ : किसान पथ पर तेजरफ्तार कार ने स्कूटी मारी टक्कर स्कूटी सवार घायल।||Lucknow : A speeding car hit a scooter on Kisan Path; scooter driver injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किसान पथ पर तेजरफ्तार कार ने स्कूटी मारी टक्कर स्कूटी सवार घायल।।
दो टूक :लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के किसान पथ पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे वह दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए स्कूटी कार में फंस गई,लेकिन कार चालक नहीं रुका स्कूटी से चिंगारियां निकलती रहीं राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीक के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है वही कार चालक को हिरासत में लेकर कार को थाने में खड़ी करा दिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर रेहान और आमिर निवासी संजय नगर ऐशबाग लखनऊ किसान पथ के रास्ते अपने ननिहाल कल्ली पूरब के घाघे गांव जा रहे थे। अभी वह कल्ली पश्चिम के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
चौकी प्रभारी कल्ली पश्चिम प्रभात बालियान ने बताया कि रेहान और उसके साथी आमिर को अस्पताल पहुंचा दिया गया है वहीं कार चालक चंद्र प्रकाश सिंह 70निवासी शिवकुटी प्रयागराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तिवारी गंज चिनहट लखनऊ में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और हादसा हो गया।
पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।