लखनऊ :
डियुटी के दौरान पराग डेयरी के सुपरवाइजर की बिगड़ी तबियत हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित पराग डेयरी में सुपरवाइजर की शनिवार रात ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ गई जिन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार राम आसरे 54 पत्नी फूलमती,और बेटे शैलेन्द्र के साथ,अमेठी, गोसाईगंज लखनऊ में रहते हैं, राम आसरे पराग डेयरी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।बेटे शैलेन्द्र ने बताया कि शनिवार शाम वह बिल्कुल ठीक हालत में ड्यूटी के लिए घर से निकले थे।रात में डेयरी से उनके बीमार होने की सूचना मिली थी।लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो पता चला कि ट्रामा सेन्टर में उनकी मृत्यु हो गई है।
राम आसरे की अचानक मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है,हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि क्या ऐसे ही मौत हो जाती है,राम आसरे मृदुभाषी,मिलनसार, और सबके सुख दुख में खड़े रहते थे। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।